चंडीगढ़ के संत निरंकारी सत्संग भवन में लगाए इस कैंप में 169 लोगों के करवाया टीकाकरण

Web Admin
5 Dariya News
चंडीगढ़ , 27 Jun 2021
आज संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 30 ए चंडीगढ़ में कोरोना महामारी के चलते निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की आशीर्वाद से कोविड 19 टीकाकरण कैंप लगाया गया जिसमे 18 साल से अधिक आयु वाले 169 लोगों ने टीकाकरण करवाया ।इस कैंप का टीकाकरण डॉक्टर नवप्रीत कौर जनरल हस्पताल सेक्टर 16 की 4 मैम्बरी टीम दवारा किया गया। इस कैंप का आयोजन श्री नवनीत पाठक जी संयोजक चंडीगढ़ ब्रांच और एरिया सैक्टर 45 के मुखी श्री एन 0 के 0 गुप्ता जी व डॉक्टर अमरीक सिंह जी की उपस्थिति में हुआ है।इस कैंप में सरकार के कोविड 19 के दिशा निर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन किया गया तथा टीकाकरण करवाने वालो के लिए जलपान का उचित प्रबंध किया गया ।एरिया सैक्टर 45 के मुखी श्री एन 0 के 0 गुप्ता जी ने बताया कि विश्व आपदा कोविड-19 के दौरान जनकल्याण की भलाई के लिए अनेक कार्य किए गये। निरंकारी मिशन जहां आध्यात्मिक शिक्षा देता है वहीं मानवता की सेवा में भी सब से अग्रसर है। फिर चाहे रक्तदान शिविर हो, सफाई अभियान हो, वृक्ष लगाओ मुहिम हो और जब से ये करोना का समय चल रहा है मिशन दुआरा जरूरतमंद लोगों को राशन, मास्क वितरण, घरों-गालियों, सत्संग भवनों को सेनटाईजेशन करना, सत्संग भवनों को कोविड care सेंटर में परिवर्तित करना इत्यादि में मिशन ने भरपूर योगदान दिया है।
Source: 5 Dariya News